आवाज ए हिमाचल
04 फरवरी।केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत पवनहंस हेलिटैक्सी सेवा का पहली दो टिकटों के लिए कम किराया होगा। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पहले दो यात्रियों को शिमला से गगल आने और जाने वाले यात्रियों को मात्र 1800 रुपए की टिकट मिलेगी और अन्य के लिए किराया पहले की तरह 4949 रुपए ही होगा। गगल हवाई अड्डा स्थित पवनहंस हेलिटैक्सी की स्टेशन मैनेजर नैंसी धीमान ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शिमला से गगल और गगल से शिमला पवनहंस हेलिटैक्सी सेवा नियमित रूप से चल रही है और जब से पहले दो यात्रियों को 1800 रुपए की टिकट मिलनी शुरू हुई है, तब से हेलिटैक्सी में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।
गगल हवाई अड्डे से पवनहंस की हेलिटैक्सी सेवा से नियमित रूप से तीन से चार यात्री गगल से शिमला जाने वाले मिल रहे हैं और इतने ही यात्री शिमला से गगल आ रहे हैं। उधर बुधवार को गगल हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट और एयर इंडिया के विमान अपने निर्धारित समय पर गगल हवाई अड्डे पर आए। एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से गगल 55 यात्री आए और गगल से चंडीगढ़ 45 यात्री गए। चंडीगढ़ से गगल 42 यात्री आए और गगल से दिल्ली 49 यात्री गए। वहीं, स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से गगल प्रातः कालीन विमान से 15 यात्री आए और 56 गगल से दिल्ली गए