आवाज़ ए हिमाचल
03 फरवरी। सीटू की तरफ से केंद्र सरकार के बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ पूरे देश में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। बिजली बोर्ड के कर्मचारी पूरे देश में हड़ताल पर हैं या फिर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। सीटू के कर्मचारी भी सरकार की इस नीति के खिलाफ हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनका आरोप है कि बिजली बोर्ड के नीजिकरण करने से आम जनता पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा और बिजली महंगी हो जाएगी। बिजली बोर्ड के डिवीजन, उपमंडल व सैक्शन तक सभी कार्य नीजि ठेकेदारों के हवाले कर दिए जाएंगे। इसके अलावा आम उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भरना मुश्किल हो जाएगा।