30 जनवरी : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की रुहनूकोठी पंचायत में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में वन विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुफल राम निवासी गांव सामरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुफल राम ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बर्फ जमी होने के कारण उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर पड़े, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
पुलिस ने इस मामले में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।