टांडा और नालागढ़ में मेक शिफ्ट अस्पतालों का 10 फरवरी को उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 फरवरी।डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल टांडा व नालागढ़ में निर्मित मेक शिफ्ट अस्पताल का उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु 10 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। इस ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और रुड़की की सेंट्रल बिल्डि‍ंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम भी मौजूद रहेगी। सोलन जिला के नालागढ़ में ट्रामा सेंटर स्थापित किया गया है। दोनों जगह स्थापित प्री-फैब्रिकेटिड अस्पतालों में 66-66 बिस्तरों की सुविधा है।

नेरचौक स्थित प्री-फेबरिकेटिड अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे पहले इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला स्थित मेक शिफ्ट अस्पताल का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *