आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
02 फरवरी।शाहपुर ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार को शिमला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा न लेना महंगा साबित हुआ है।विशाल कुमार को एक माह के लिए शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद से एक माह के लिए पद मुक्त कर दिया है।हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा न लेने वाले अपने आठ पदाधिकारियों को एक महीने के लिए पदमुक्त कर दिया है,जिनमें विशाल कुमार भी शामिल है।आगामी एक माह तक इन नेताओं की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी बहाली तय हो सकेगी। प्रभारी अमनप्रीत सिंह लाली, सह प्रभारी दामन बाजवा, प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कार्रवाई का संयुक्त फैसला लिया है।भंडारी ने बताया कि युकां के इन पदाधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई है। इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को लिखित फरमान जारी कर दिए गए हैं। इन सभी नेताओं को एक माह के लिए पदमुक्त किया गया है। जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, उनमें प्रदेश पदाधिकारियों में अलोद चौहान, प्रीति और कांता शामिल हैं। इनके अलावा अमित कटोच सुलह, राज राणा ज्वालामुखी, विशाल कुमार शाहपुर, शमशेर अली चिंतपूर्णी और पंकज कुमार कसुम्पटी शामिल हैं।