आवाज ए हिमाचल
02 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं में शैक्षणिक सुधार में आवश्यक सुधार एवं आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए प्रदेश के 100 क्लस्टर स्कूलों को स्पेशल ग्रांट जारी की गई है। इन स्कूलों में जिला बिलासपुर के 5 स्कूल शामिल हैं। इनमें सदर, नयना देवी व झंडूता के 1-1 और घुमारवीं के 2 स्कूल सम्मिलित हैं।
स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय के तहत जारी इस ग्रांट के तहत प्रत्येक स्कूल को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे, जिसकी 10-10 लाख रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है और संबंधित बीईईओ के खाते में पैसा आ चुका है। साथ ही इस पैसे को खर्च करने के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, जिसके तहत 31 मार्च तक सभी स्कूलों को इस कार्य को पूरा करना होगा।बिलासपुर के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि ग्रांट के तहत जारी राशि को स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन इंप्रूवमेंट पर खर्च किया जाएगा। 15 लाख की राशि से चयनित स्कूलों में अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा।