आवाज ए हिमाचल
02 फरवरी। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत पड़ते गांव मलकाना में एक व्यक्ति द्वारा नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने ओर मलकाना पंचायत के उपप्रधान के साथ गाली गलौज करने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी रूप सिंह ने बताया के पंचायत मलकाना के उपप्रधान राकेश कुमार ने पुलिस चौकी में सूचना दी कि बलवीर सिंह निवासी मलकाना शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने के साथ साथ उसके साथ गाली गलौज कर रहा है। सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर देखा कि बलवीर सिंह पुलिस के सामने भी उपप्रधान के साथ गली गलौज कर रहा था। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
ब्यास नदी में खनन करने पर लगाया 10 हजार जुर्माना
ठाकुरद्वारा पुलिस ने ब्यास नदी में खनन की सामग्री ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा और उनसे 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है। पुलिस चौकी प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम मंड एरिया में गश्त कर रही थी तो उलेहडिय़ां गांव के पास खानपुर की ओर से दो ट्रैक्टर रेत बजरी भरकर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें ट्रैक्टर ट्राली में खनन सामग्री भरकर ले जाने के संबंध में दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए रोका। दोनों चालकों के पास एम फार्म नही था। इसके चलते दोनों ट्रैक्टरों का पांच पांच हजार रुपये का चालान किया गया।पुलिस चौकी कोटला प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान अवैध खनन की सामग्री ले जाते चार वाहनों के चालान किए हैं, जिसमें तीन टिप्पर, एक ट्रैक्टर बिना दस्तावेज पकड़ा और 26800 रुपये जुर्माना वसूला है। संजय शर्मा ने बताया कि आगे भी उनका अभियान इसी तरह जारी रहेगा। माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।