अजित पवार NCP के दोनों गुटों को एक करने की तैयारी में थे, करीबी सहयोगी का बड़ा दावा

30 जनवरी: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 28 जनवरी को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। उनके निधन के बाद जहां राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, वहीं अब उनके करीबी सहयोगी किरण गुजर ने एक अहम खुलासा किया है।

किरण गुजर के अनुसार, अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों के विलय को लेकर पूरी तरह गंभीर थे और यह प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी। उन्होंने बताया कि अजित पवार ने विमान हादसे से करीब पांच दिन पहले खुद उनसे कहा था कि जल्द ही दोनों गुटों का विलय होने वाला है।

गुजर ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि अजित पवार इस विलय को लेकर सौ प्रतिशत आश्वस्त थे। हाल के नगर निगम चुनावों में दोनों गुटों द्वारा गठबंधन में चुनाव लड़ना भी इसी दिशा में एक संकेत था। बताया गया कि अजित पवार ने कुछ पत्रकारों से यह भी कहा था कि वह अपनी पार्टी का NCP (SP) में विलय चाहते हैं।

इस खुलासे के बाद अजित पवार की राजनीतिक सोच और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *