आवाज ए हिमाचल
शांति गौत्तम,बीबीएन
01 फरवरी। सिपेट बद्दी में तकनीकी शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रायोजित 02 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम एडवांस टेक्नोलॉजी ऑन सी एन सी लेथ एवं 6 दिन के “कौशल उन्नयन” प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन सिपेट बद्दी में किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो॰(डॉ॰) टी.आर. भारद्वाज, प्रतिकूलाधिपति, बद्दी यूनिवर्सिटी रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा जिसमें हिमाचल प्रदेश की 20 आई. टी. आई. के शिक्षकों को सीएनसी लेथ मशीन की नयी तकनीक के विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा 01 से 06 फरवरी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 आई. टी. आई. के प्रधानाचार्यों को डिजाइन एवं टूल रूम से सबंधित औद्योगिक इकाइयों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की जाएगी।
मुख्य अतिथि प्रो॰(डॉ॰) टी.आर. भारद्वाज ने प्रतिभागियों को पॉलिमर के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने बताया की पोलिमरिक मटिरियल का मनुष्य के जीवन में काफी योगदान रहा है इस मटेरियल की जगह दूसरा कोई मटेरियल नहीं ले सकता जैसे की मेडिकल के क्षेत्र में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों में भी पॉलिमर का प्रयोग होता है। उन्होने बताया की बद्दी में सैकड़ों इंजेक्शन मौल्डिंग के उद्योग है जो की आटोमोबाइल, होम अपलायन्स, इलेक्ट्रिकल, मेडिकल इत्यादि क्षेत्र में कार्यरत है। आशा है की सिपेट से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी अपने कौशल का सुधार कर पाएंगे।