आवाज ए हिमाचल
01 फरवरी। दून निर्वाचन क्षेत्र के दाड़वा वार्ड के सदस्य रमेश ठाकुर जिला परिषद सोलन के चेयरमैन बने हैं। नालागढ़ विस क्षेत्र के रतवाड़ी से जिला परिषद सदस्य कमलेश पंवर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। सोलन जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई। 11 बजे तक केवल दो ही सदस्य कार्यालय में पहुंचे थे। अर्की के पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा भी कार्यालय में मौजूद रहे। 11 बजकर पांच मिनट पर 12 सदस्य एक साथ भाजपा नेता त्रिलोक जम्वाल, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर व हिमको फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष रत्न सिंह पाल व खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य के साथ जिप कार्यालय में पहुंचे।
दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी साथ ही जिप कार्यालय में पहुंचे। सवा ग्यारह बजे बैठक में सभी सदस्य सभागार में बैठ गए। जिला उपायुक्त केसी चमन बैठक में मौजूद रहे, जिनकी अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया चली। 17 सदस्यीय सोलन जिप में कोरम के लिए 12 सदस्यों का होना जरूरी था, जबकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नौ सदस्यों का बहुमत चाहिए था। भाजपा नेताओं की रणनीति निर्दलीयों पर भारी पड़ी और पार्टी समर्थित सदस्य निर्वाचित हो गए।