आवाज ए हिमाचल
01 फरवरी। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में निजी उद्योग में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए उद्योग में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला व सिक्योरिटी गार्ड से भी अहम पूछताछ की। इस मामले में जो माल कबाड़ी को बेचा गया था उस कबाड़ी ने भी पुलिस जांच में सहयोग कर सारा माल बरामद करवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। गगरेट पुलिस के एएसआई रमेश कुमार के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने सिल्वर फोआइल के रोल कबाड़ में बेच दिए थे। जिसकी बाजार में कीमत करीब 500 रुपये प्रति किलो है।
पुलिस ने करीब 98 फोआइल बरामद किए हैं। जिनमे से प्रति फोआइल का वजन क्रमश 5 से 15 किलो तक है। पुलिस ने उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड बालम कुमार ज्वालाजी के समीप किसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने दबिश देकर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है।