मुख्यमंत्री सुक्खू की घोषणा: हमीरपुर में 11 विभागों वाला अत्याधुनिक राज्य कैंसर केयर सेंटर होगा स्थापित

29 जनवरी: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में अत्याधुनिक राज्य कैंसर केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र में कैंसर मरीजों की बेहतर और समग्र देखभाल के लिए 11 विशेषज्ञ विभाग कार्यरत होंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कैंसर केयर सेंटर में मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी, गायने ऑन्कोलॉजी, पेन पैलिएशन, न्यूक्लियर मेडिसिन, एनेस्थीसियोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर, ऑन्को पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी इमेजिंग तथा स्टेम सेल व बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन जैसे अत्याधुनिक विभाग स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में कैंसर के मामलों में वृद्धि को देखते हुए रोकथाम, प्रारंभिक जांच, निगरानी और समय पर उपचार के लिए मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की आवश्यकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर उच्च स्तरीय कैंसर संस्थानों के बीच समन्वय को सुदृढ़ किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित कैंसर केयर सेंटर 264 बिस्तरों की क्षमता वाला होगा, जो पूर्ण रूप से कैंसर रोगियों को समर्पित रहेगा। इसमें क्लिनिकल लैब, ओपीडी, फार्मेसी, इमरजेंसी वार्ड, न्यूक्लियर मेडिसिन ओपीडी और रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केंद्र के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य मेडिकल, पैरामेडिकल और सहायक स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। एम्स दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य संस्थानों में पुरानी मशीनरी को बदलकर विश्वस्तरीय उपकरण लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों के बाद कैंसर की उच्च दर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अत्याधुनिक कैंसर केयर सेंटर की स्थापना से प्रदेशवासियों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कैंसर उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *