जुआ रैकेट का पर्दाफाश; मैरिज पैलेस से 10 औरतों संग 70 व्यक्ति किए गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी। रविवार सुबह की कार्यवाही में पंजाब पुलिस की संगठित अपराध रोकथाम इकाई ने पटियाला जिले में सक्रिय जुए के रैकेट का पर्दाफाश किया और बनूड़ के बाहर स्थित सिटी मैरिज पैलेस में से दस औरतों समेत 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से मौके पर 8.42 लाख रुपए की नकदी, 47 वाहन, शराब की 40 बोतलें, ताश और लैपटॉप बरामद किए गए।  डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि जुएबाजी और देह व्यापार के धंधे में शामिल सभी व्यक्तियों की पृष्टभूमि की जांच भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे की जानकारी के लिए जब्त किए गए लैपटॉपों और मोबाइल फोनों की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध रोकथाम इकाई के प्रमुख कंवर विजय प्रताप सिंह के दिशानिर्देशों पर 30 और 31 जनवरी के बीच की रात को सुबह एक बजे जीरकपुर की तरफ बनूड़ के बाहर स्थित न्यू लाइफ  मैरिज पैलेस पर छापा मारा गया।  गिरफ्तार की गई औरतों का इस्तेमाल बारटैंडरों और डांसरों के तौर पर किया जा रहा था। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में एक्साइज एक्ट की धारा 61-1-14 जुआ एक्ट की धारा 13-3-67ए इम्मौरल ट्रैफिकिंग एक्ट की धारा 3-4-5 और आईपीसी की धारा 420 बी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *