आवाज ए हिमाचल
18 अक्टूबर।जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के धर्मशाला स्थित खेल परिसर में आने वाले समय में ओलंपिक का लोगो खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाएगा। भविष्य में खिलाड़ियों के लिए लक्ष्य तय करने का संदेश भी देगा। इसके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर खेल के खिलाड़ी का सपना होता है कि वह दुनिया के सबसे बड़े खले महाकुंभ ओलंपिक में अपने देश के लिए खेले। धर्मशाला के खेल परिसर में सुबह और शाम के सत्र में 400 से अधिक युवा अभ्यास करते हैं। इसके अलावा अन्य राज्य के खिलाड़ी भी मध्यम और लंबी दूरी के दौड़ के अलावा अन्य खेलों के लिए धर्मशाला में विशेष अभ्यास सत्र में भाग लेते हैं।
ऐसे में विभाग की ओर खिलाड़ियों को एक टारेगट तय करने के लिए ओलंपिक का लोगो लगाने की योजना बनाई जा रही है। सिंथेटिक ट्रैक के चारों ओर बड़े खिलाड़ियों के संदेश को होर्डिंग और बोर्ड भी लगाने की योजना है। इसके लिए जिला खेल अधिकारी ने कोचों से सुझाव मांगे हैं। जिला खेल अधिकारी रविशंकर ने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक में लोगों के सुझाव के बाद ओलंपिक के लोगो सहित खिलाड़ियों के संदेश के होर्डिंग्स और बोर्ड लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए कोच और खिलाड़ियों से सुझाव मांगे गए हैं। जल्द ही इसकी फाइल बनाकर उच्च अधिकारियों को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।