आवाज ए हिमाचल
01 फरवरी। प्रदेश में बन चुके और निर्माणाधीन गो सदनों में जल शक्ति विभाग पानी का घरेलू कनेक्शन लगाएगी। अभी तक यहां पर घरेलू पेयजल कनेक्शन नहीं लगाया जाता था और स्वयंसेवी संस्थाएं कामर्शियल कनेक्शन लगवाती थीं, क्योंकि ऐसी व्यवस्थाएं यहां पर नहीं थी। ऐसा इसलिए था, क्योंकि डोनेट की गई जमीन पर ही यह गो सदन बनाए जाते हैं और जल शक्ति विभाग इनको कामर्शियल कनेक्शन देता था। अब सरकार ने व्यवस्था को बदल दिया है, जिसके साथ अब सभी गो सदनों को घरेलू पेयजल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा, जिनमें पहले कनेक्शन लगे हैं, उनको भी बदला जा सकता है, जिसके लिए विभाग को अप्लाई करना पड़ेगा। राज्य में बड़ी संख्या में गो सदनों का निर्माण होना है, जिसके लिए कई जगह प्रस्तावित हैं।
प्रदेश में कांगड़ा जिला में सबसे अधिक जगह देखी गई हैं, जहां पर करीब छह स्थानों पर जगह देखी है और यहां पर जमीन के हस्तांतरण का मामला चल रहा है। हमीरपुर व ऊना जिला के अलावा सोलन व कांगड़ा जिला में भी कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पर नए गो सदन बनाए जाने के प्रस्ताव लंबित हैं। यहां पर बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए बड़ा अभियान आने वाले समय में चलाया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से सरकार से गौ सेवा संरक्षण आयोग का गठन कर रखा है, जिसकी गतिविधियां तेज हो चुकी है। इन्होंने न केवल नए स्थान चिन्हित किए हैं, वहीं बेसहारा पशुओं को भी चिन्हित किया है। सरकार द्वारा इन बेसहारा पशुओं को सहारा देने के लिए बड़ी योजना पर यहां काम किया जा रहा है। ऐसे में यहां पर गो सदनों को घरेलू पानी का कनेक्शन देने की बड़ी योजना है।