आवाज ए हिमाचल
16 अक्टूबर।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर में हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी में होने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में जिला प्रशासन के पास अस्थायी सूचना प्राप्त हो चुकी है। आगामी दिनों में सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक भी होगी।केंद्रीय मंत्री अमित शाह बीते वर्ष पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61वें स्थापना दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि को तौर पर शामिल हुए थे। इस बार वह हिमाचल प्रदेश आ सकते हैं। ज्वालामुखी के गांव सपड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि दिसंबर में एसएसबी का स्थापना दिवस है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस कार्यक्रम में शामिल होने की अस्थायी सूचना मिली है।