ऊना कॉलेज के पास हादसा, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर घूमी; राहगीरों ने भागकर बचाई जान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

15 अक्टूबर।ऊना शहर में पीजी कॉलेज के समीप बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। हरोली से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन ऊना डिपो की तेज रफ्तार बस अचानक हाईवे किनारे डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क पर 190 डिग्री एंगल से घूम गई। घूमने के बाद बस हाईवे किनारे दुकान से टकरा गई। इससे बस का फ्रंट शीशे समेत करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। हाईवे किनारे चल रहे दो राहगीरों ने भागकर जान बचाई। हादसा सुबह सात बजे हुआ। बस में उस समय करीब 35 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि उस समय हाईवे खाली था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से शिमला भिजवाया। बस सुबह 6:20 बजे हरोली बस अड्डे से रवाना हुई थी। 40 मिनट बाद हादसा हो गया। बस को हरोली के गांव धनपुर का चालक रविंद्र कुमार चला रहा था। एचआरटीसी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। बस तेज रफ्तार में थी। डिवाइडर से टकराने के बाद अचानक चालक ने ब्रेक लगाई और बस पूरी तरह घूम गई। करीब 10 मिनट बाद पुलिस और एचआरटीसी के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्य जुटाए हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए एचआरटीसी ने विभागीय जांच बैठा दी है। रिपोर्ट के आधार पर चालक को चार्जशीट करने समेत अन्य कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल चालक का मेडिकल करवाकर एमएलसी कटवा दी है। हालांकि, जिस दुकान से बस टकराई थी, उसके साथ समझौता हो गया है।

हादसे के करीब 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट दे दी है। मामले में अब परिचालक से भी पूछताछ की जाएगी। लापरवाही नजर आती है तो मामला दर्ज कर लिया जाएगा।हादसे के बाद मामले को लेकर विभागीय जांच बैठा दी है। चालक की एमएलसी कटवा दी है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही नजर आ रही है। बस को करीब नुकसान हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *