पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को यातायात नियमों और सुरक्षित सड़क व्यवहार के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम की अगुवाई रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी एवं अर्थशास्त्र प्रवक्ता विशाल डोगरा ने की। विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा आज के समय में प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक विषय है, इसलिए छात्राओं में बचपन से ही इसकी समझ विकसित करना जरूरी है। इसी सोच के तहत विद्यालय में पेंटिंग, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी विशाल डोगरा ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा नियमों, सावधानियों और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी कौशल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को केवल विद्यालय तक सीमित न रखें, बल्कि घर और समाज में भी साझा करें। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य परमजीत सिंह सहित विद्यालय का समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा।