राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में टूरिज़्मो त्रिगत कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ

Spread the love

तरसेम जरयाल, धर्मशाला

21 सितम्बर।राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में टूर एंड ट्रेवल तथा वीवॉक विभाग द्वारा आयोजित “टूरिज़्मो त्रिगत कार्निवल 2025” का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि वशिष्ठ अतिथि तकीपुर कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार चौधरी थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि दोनों को टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वी० वॉक विभाग के नोडल अधिकारी प्रो. नरेश कुमार धीमान ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सप्ताह के दौरान लगभग 30 से अधिक प्रतियोगिताएँ करवाई जा रही हैं, जिनमें विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्निवल हर वर्ष न केवल विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता प्रदान करता है बल्कि उन्हें टीम वर्क की भावना से भी जोड़ता है।

वशिष्ठ अतिथि डॉ. अजय कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन उनकी सोच और अनुभव दोनों को समृद्ध करते हैं।

मुख्य अतिथि जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने धर्मशाला में पर्यटन व आतिथ्य उद्योग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है और भविष्य में विद्यार्थियों के लिए रोजगार व उद्यमिता के कई अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यटन क्षेत्र में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और महाविद्यालय को इस आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्निवल न केवल विद्यार्थियों के कौशल व प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को आधुनिक रूप में प्रस्तुत करने का अवसर भी देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. विक्रम श्रीवत्स, डॉ. बलराज, डॉ. नरेश मनकोटिया, डॉ. जसरोटिया, डॉ. रजनीश दीवान, डॉ. जितेंद्र, डॉ. शर्मिला शर्मा, डॉ. गिल, डॉ. अंजना खरबाल, डॉ. अंजली शर्मा, डॉ. हर्ष दीपिका दत्ता, डॉ. हर्षा राणा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. स्वरन लता, डॉ. अनीश, प्रो. ऋषभ सहित विभागीय स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *