लाड़ली फाउंडेशन ने राजकीय उच्च पाठशाला धनोटू में बेटियों को किया जागरूक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

20 सितंबर।समाज में बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाड़ली फाउंडेशन शाहपुर ब्लॉक की ओर से राजकीय उच्च पाठशाला धनोटू में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष इशिता धीमान तथा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया ने की।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (हाइजीन) संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने छात्राओं को बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि मानसिक आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। किशोरावस्था में साफ-सफाई का ध्यान रखने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।इस मौके पर छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व, पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं से संवाद करते हुए फाउंडेशन की टीम ने उन्हें यह भी समझाया कि छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर वे अपने जीवन को और अधिक स्वस्थ एवं सुरक्षित बना सकती हैं।कार्यक्रम के दौरान बेटियों को विभिन्न उपयोगी सामग्री भी वितरित की गई। इसमें स्वच्छता से जुड़ी वस्तुएं, स्टेशनरी सामग्री और अन्य आवश्यक सामान शामिल थे। सामग्री प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस पहल के लिए फाउंडेशन का आभार जताया।विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने लाड़ली फाउंडेशन की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसी जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह सीधे तौर पर बेटियों के स्वास्थ्य और उनके उज्ज्वल भविष्य से जुड़ी है।ब्लॉक अध्यक्ष इशिता धीमान और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया ने कहा कि लाड़ली फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में बेटियों को सशक्त बनाना और उन्हें हर स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने का है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम और भी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चियों तक इसका लाभ पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *