आपदा के चलते इस बार शाहपुर दशहरा में नहीं होंगी सांस्कृतिक संध्याएं, खेलकूद व पुतला दहन होगा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

20 सितंबर।शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमंडल स्तर के सभी विभागीय अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष बरसात के कारण आई आपदा से जन-धन की भारी क्षति हुई है, ऐसे में संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।पठानिया ने कहा कि उत्सव की परंपरा को जीवित रखने के लिए पूर्व की भांति खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, बीडीओ रैत कमलजीत, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, नगर पंचायत शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चम्बियाल, कांग्रेस पेंशन सेल अध्यक्ष प्रदीप बलौरिया, पार्षद आजाद सिंह, राजीव पटियाल, अश्वनी चौधरी, मनीष पटियाल, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और दशहरा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।इस निर्णय के माध्यम से केवल सिंह पठानिया ने आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ ही दशहरे की परंपरा को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से मनाने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *