आवाज ए हिमाचल
20 सितंबर।राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में आज अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की आमसभा प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह पठानिया की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चयन और महाविद्यालय की गतिविधियों पर चर्चा करना था।
बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, जिसमें श्री रिहाडू राम चौहान को सर्वसम्मति से पीटीए प्रधान चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती बेबी कुमारी, सचिव श्री अरुण कुमार, और महासचिव श्री हाकम चन्द निर्वाचित हुए। इस अवसर पर श्री हाकम चन्द ने पिछले वर्ष की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया।
प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह पठानिया ने महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी दी तथा अभिभावकों से विद्यार्थियों के अनुशासन और भविष्य निर्माण में सहयोग की अपील की।
बैठक में विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएँ ममता (भलेड़) ने 87वां स्थान तथा आरती चौहान (बोह) ने 88वां स्थान प्राप्त किया। वहीं बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राएँ कल्पना ने 34वां और रेखा देवी ने 39वां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
सभा में प्रो. मनोज कुमार, प्रो. आशा मिश्रा, श्री नरेश कुमार और श्री वेद राम भी उपस्थित रहे। अंत में सभी अभिभावकों और शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे महाविद्यालय की उन्नति और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निरंतर योगदान देंगे।