आवाज ए हिमाचल
18 सितम्बर।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनावी धांधली के आरोपों को और धार दी। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले राहुल ने पटना में 1 सितंबर को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे।इस बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में पार्टी ने लिखा, ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…’ पोस्ट के साथ पिछले महीने हुए संवाददाता सम्मेलन की एक वीडियो क्लिप भी साझा की गई है। ऐसे में अनुमान लगाया है कि इस बार भी राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ का ही मुद्दा उठा सकते हैं। इस वीडियो की पृष्ठभूमि में सिद्धू मूसेवाला का गाना बज रहा है।इससे पहले कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ’17 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुबह 10 बजे इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में विशेष प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।’ हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि राहुल गांधी किस मुद्दे पर बोलेंगे।पिछले महीने राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में हेरफेर के माध्यम से एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे। उन्होंने कहा था कि ‘वोट चोरी’ हमारे लोकतंत्र पर परमाणु बम है।