आवाज ए हिमाचल
17 सितम्बर।शाहपुर विधानसभा रैत ब्लॉक के अंतर्गत हरनेरा पंचायत में पिछले 15 दिनों से पूरे गांव में पानी की किल्लत है। विभाग की ओर से लोगों की समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है की हरनेरा में कोई भी पानी का ऐसा स्रोत नहीं है जहां से पीने का पानी भरा जा सके। हरनेरा में पहले पानी की दो मोटर थी लेकिन पिछले चार सालों से बंद हैं। इसको लेकर स्थानीय निवासी भगवान सिंह, सिकंदर सिंह, जगदीश चंद, अरुण कुमार, नीलम देवी, बोबी कुमार, अनूप कुमार, राधा देवी और सुषमा देवी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कई बात फोन कर इसके बारे में सूचित किया जा चुका है लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया है।इसको लेकर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियाता रजाक मुहम्मद ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है। सभी पेयजल लाइन ठीक हैं और पर्याप्त सप्लाई भेजी जा रही है। फिर भी स्थानीय फ़ीटर को पानी की सप्लाई के लिए निर्देश दे दिए हैं। शाम तक पानी पहुंचा दिया जाएगा।