प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा ने सेवा पखवाड़े की शुरुआत की, बिंदल ने गिनाईं उपलब्धिया

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

17 सितम्बर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों में भाग लिया और इस दौरान प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया।सुबह 10:50 बजे डॉ. बिंदल ने शिमला स्थित गेटी थिएटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके उपरांत वे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और वहां रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए डॉ. बिंदल ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे देश में सेवा पखवाड़े की शुरुआत के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें रक्तदान शिविरों, स्वच्छता सेवा, चिकित्सा सेवा और अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री के संकल्पों को जनआंदोलन का रूप दिया जा रहा है।डॉ. बिंदल ने कहा कि यह देश का परम सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व वाला प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने याद दिलाया कि मोदी ने 14 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य को अग्रणी बनाया और 2014 से अब तक प्रधानमंत्री रहते हुए भारत को विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।

उन्होंने कहा कि 2014 तक भारत आर्थिक पायदान पर 11वें स्थान पर था, जिसे 11 वर्षों में चौथे पायदान तक लाकर खड़ा किया गया और 2027 तक भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया गया है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने विस्तार से प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया।80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन की सुविधा दी गई।53 करोड़ जनधन खाते खोले गए।9 करोड़ किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये किसान सम्मान निधि दीu जा रही है।4 करोड़ परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए गए।12 करोड़ शौचालय बनवाए गए।14 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल की सुविधा दी गई।50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिला।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, किसान उत्थान, महिला व युवा सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। स्टार्टअप इंडिया के जरिए युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं।डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से देश में उत्पादन और निर्यात बढ़ा है, आयात घटा है, कृषि व बागवानी की पैदावार में वृद्धि हुई है और किसानों की आमदनी में लगातार इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि आयुध उत्पादन में भी भारत विश्व का अग्रणी बन रहा है और ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया के सामने भारत की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान शिविरों से हुई है। आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश और देशभर में रक्तदान, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘सेवा ही संगठन’ के संदेश को नई दिशा मिलेगी।अंत में डॉ. बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में भारी कटौती करके हर नागरिक को राहत दी गई है और इसके लिए पूरा देश प्रधानमंत्री का आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *