आवाज ए हिमाचल
13 सितंबर।उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है और इसी दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
शनिवार को लंज कॉलेज में आयोजित एनएसयूआई के समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वर्तमान में विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात के मामले में पूरे देश में अग्रणी है। यह उपलब्धि प्रदेश की शिक्षा नीति और सुधारों का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक बदलाव किए जा रहे हैं और सरकारी शिक्षण संस्थानों को श्रेष्ठ संस्थानों के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए पूर्ण साक्षर राज्यों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। अब लक्ष्य राज्य में विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान स्थापित करना है ताकि विद्यार्थी राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कर सकें।पठानिया ने इस अवसर पर कहा कि एनएसयूआई की स्थापना 9 अप्रैल, 1971 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी और तब से यह संगठन छात्रहित और राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और सकारात्मक बदलाव की राह पर आगे बढ़ें।कार्यक्रम में छात्रों की मांग पर विधायक ने आश्वासन दिया कि कॉलेज में केमिस्ट्री का खाली पद जल्द भरा जाएगा और फिजिकल एजुकेशन का नया पद भी सृजित किया जाएगा।इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर, कैंपस अध्यक्ष रवि ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रुतिका व आदित्य मेहरा, मीडिया इंचार्ज सूरज शर्मा, महासचिव महक, नमिता और आकांक्षा पटियाल, मीडिया सचिव अरुण रंधावा, अमन ठाकुर, निधि और नितिन कपूर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।