आवाज़ ए हिमाचल
30 जनवरी। कांगड़ा के पंचरुखी के तहत आने वाली किल्ली – कैलाशपुर- बल्ह सड़क पर आवा खड्ड पर दो विधानसभा हलकों को जोडऩे वाला पुल सियासी पालने में हिचकोले खा रहा है। यहां पर आवा खड्ड के ऊपर पुल बन गया , पर दोनों छोर की भराई के लिए ही कई साल बीत गए। पांच साल पहले पुल का लैंटल डाला गया था और उसके दोनों छोर आज तक नहीं जुड़ पाए हैं। आखिर तंग हो कर पंचायत कैलाशपुर के गांव बल्ह के लोगों ने शनिवार को किसान नेता मनजीत डोगरा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग पंचरुख़ी को ज्ञापन सौंपा।
लगभग एक दर्जन लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त गांव में आवा खड्ड पर बने अधूरे पुल को जल्द से जल्ज भराई कर बैजनाथ से जोडऩे की मांग ही है। लोगों का कहना है कि 15 दिन में काम नहीं ंहुआ तो वे धरना देने को मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि जनता परेशान हो चुकी है व अब आंदोलन की सारी जिम्मेदारी सरकार और स्थानीय प्रशासन की होगी।