आवाज ए हिमाचल
13 सितंबर।कुल्लू जिले के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग शांतनु ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में हालिया बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन लोगों का धैर्य और साहस सराहनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।शांतनु ठाकुर ने बताया कि बीते तीन महीनों में प्रदेश ने बड़ी मानवीय और भौतिक क्षति झेली है। 20 जून से 12 सितंबर तक की अवधि में 386 लोगों की मौत, 451 लोग घायल और 41 लोग अब भी लापता हैं। इसके अलावा 538 पक्के और 834 कच्चे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जबकि हजारों घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।उन्होंने कहा कि यह आपदा प्रदेश के लिए बड़ी त्रासदी है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। केंद्र सरकार ने तत्काल राहत के तौर पर हिमाचल को 1,500 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है। साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों से स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात कर उनका दुख साझा किया।राज्य मंत्री ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने हिमाचल को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ फंड के रूप में कांग्रेस सरकार की तुलना में कई गुना अधिक राशि उपलब्ध करवाई है।
शांतनु ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पुनर्वास और पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द सामान्य जीवन बहाल किया जा सके।