तनाव के बीच एशिया कप में रविवार को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

13 सितंबर।भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें रविवार को एशिया कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में आमने-सामने होंगी। हालांकि इस बार माहौल कुछ अलग है। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के चलते दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं और इसी कारण मैच का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है।

इस पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने होंगे। सोशल मीडिया पर बहिष्कार की अपीलों का असर टिकट बिक्री और दर्शकों की दिलचस्पी पर साफ दिख रहा है। हजारों टिकट अब भी उपलब्ध हैं और शुक्रवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में भी बहुत कम दर्शक पहुंचे। पहले की तरह इस मैच को लेकर उत्साह गायब दिखाई दे रहा है।

 

क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमों ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में मजबूत रहा है और इसी वजह से भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। हालांकि इस बार टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज जिम्मेदारी निभाएंगे।

भारत ने यूएई के खिलाफ मैच में तीन स्पिनरों—अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव—के साथ खेला था, जबकि जसप्रीत बुमराह एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज थे। पाकिस्तान के खिलाफ इस रणनीति पर कायम रहना या बदलाव करना टीम प्रबंधन के लिए बड़ा फैसला होगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान की चिंता भारत का आक्रामक बल्लेबाजी क्रम है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण पर भारी पड़ सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

मैदान पर दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबले की उम्मीद है, लेकिन मैदान से बाहर इस मैच पर राजनीतिक और भावनात्मक साया भी मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *