बनूरी स्कूल में पोक्सो अधिनियम, साइबर सुरक्षा व सोशल मीडिया पर जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

12 सितम्बर।चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा द्वारा शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनूरी में पोक्सो अधिनियम, साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के लाभ-हानियों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने की। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम का स्वागत करते हुए कहा कि बदलते दौर में बच्चों को तकनीक का सही और सुरक्षित उपयोग सिखाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन गतिविधियों से जुड़े खतरों से सचेत करते हुए बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत करना बच्चों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।बच्चों को यह समझाया गया कि अजनबी अक्सर सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम्स में दोस्त बनने का नाटक कर ‘कैटफिशिंग’ जैसी गतिविधियों के माध्यम से शिकार बनाते हैं।ऐसे साइबर अपराधी बच्चों को पासवर्ड, भुगतान विवरण या निजी जानकारी साझा करने के लिए बहकाते हैं।बच्चों को यह भी बताया गया कि यदि वे सोशल मीडिया पर कोई अनुचित तस्वीर या वीडियो प्राप्त करें, तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें।टीम ने बच्चों को मजबूत पासवर्ड बनाने, अनुचित सामग्री की रिपोर्ट करने, अज्ञात स्रोतों से आने वाली फाइल या लिंक पर क्लिक न करने, और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के महत्व से अवगत करवाया।

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर बलदेव ने विद्यार्थियों को नशा निवारण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने काउंसलिंग से जुड़े बहुमूल्य अनुभव साझा करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय की अनुशासन समिति, एंटी-सेक्सुअल हरासमेंट समिति, एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार डिजिटल उपयोग का संदेश दिया।अंत में जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन का उद्देश्य बच्चों को समय-समय पर जागरूक करना और किसी भी संकट की घड़ी में उनकी मदद करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *