गग्गल/वीरेन कुंद्रा
डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों शिवांक कक्षा आठवीं और नव्या कक्षा छठी ने ताइक्वांडो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल पोखरा में अपना दम खम दिखाया। शिवांक ने सिल्वर मेडल और नव्या ने कांस्य मैडल जीत कर विद्यालय के साथ साथ प्रदेश और देश का नाम भी रोशन किया है।

ताइक्वांडो के कोच विजय डोगरा और स्कूल के शिक्षक कुलभूषण, शम्मी ने बच्चों को तैयार करवाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्कूल चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस प्रीतम पाल, क्षेत्रीय अधिकारी बिक्रम सिंह, मैनेजर डॉ रश्मि जमवाल और प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।