29 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कूटर सवार को 7.72 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) को गुप्त सूचना के आधार पर मिली।
एसआईयू टीम ने बसदेहड़ा रोड, मैहतपुर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक स्कूटर को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव राणा निवासी बहड़ाला के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कूटर और नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।