Awaz E Himachal
30 मई आर्मी इंटेलिजेंस ने शिमला में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। युवक को हिरासत में लेने के बाद सेना ने उससे पहले अपने स्तर पर पूछताछ की, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को आरट्रैक शिमला के आसपास आर्मी ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते युवक को पकड़ा। सेना उसे अलग-अलग जगह ले जाकर पूछताछ की। सेना को शक है कि युवक सेना और देश से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान या अन्य किसी देश के साथ साझा कर रहा था। हालांकि, इसको लेकर अभी पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं।
उधर, एसपी शिमला ने बताया कि सेना ने युवक को सौंप दिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, इसको लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दो दिन पहले कांगड़ा जिले के देहरा में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेजा