एचआरटीसी का हाल खराब! बानीगाड में ब्रेक फेल होने पर दूसरी बस से हुई टक्कर, चार लोग हुए घायल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

30 मई दुर्गम क्षेत्रों में हिमाचल पथ एवं परिवहन निगम (एचआरटीसी) की खटारा बसों में सफर जोखिमभरा हो गया है। कई बार बसें आधे रास्ते में हांफ चुकीं और कई बार बसों के इंजन में आग लग गई। इसके बावजूद सरकार को निगम गंभीर नहीं है। शुक्रवार को आनी उपमंडल में सुबह दो अलग-अलग जगह एचआरटीसी की बसों में तकनीकी खराबी आने से हादसे होते-होते टल गए। एक बस की ब्रेक फेल हो गई, तो दूसरी बस की शॉफ्टें ही बाहर निकल गईं।दूसरा मामला, सुबह 10 बजे सामने आया। एचआरटीसी की बस जाबो से आनी की ओर आ रही थी। कराणा से दो किलोमीटर आगे पनेई के पास चलती बस की शाॅफ्ट का नट अपने-आप खुल गया और शॉफ्ट सड़क पर नीचे जा गिरी, जिससे बस वहीं रुक गई। संयोगवश, जिस जगह बस रुकी वह सड़क समतल थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। यह बस रामपुर डिपो से वीरवार को ही मरम्मत कर भेजी गई थी, जिससे एचआरटीसी की मरम्मत प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार तकनीकी खामियों के चलते यात्रियों में दहशत और नाराजगी का माहौल है।

 

पहली घटना में ब्रेक फेल होने की जानकारी मिली है और दूसरी घटना में शॉफ्ट का नट खुलने की बात सामने आई है। मामले की जांच के लिए मेकेनिक को भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *