आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन(सोलन)
29 जनवरी।बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में कांगडा व चम्बा जिला के निवासियों द्वारा पहला रक्तदान शिविर रवीवार 31 जनवरी को जीएस रिजोर्ट अमरावती, बददी में लगाया जा रहा है। यह शिविर बीबीएन गद्दी समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के पदाधिकारी मनु , ब्रजेश भरमौरी, संजीव ठाकुर, महिन्द्र कुमार, संतोष, प्रवीण, भगिन्द्र सिंह, तिलक राज,रवि भरमौरी,रविंद्र कुमार, नवीन कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि बीबीएन में चम्बा व कांगडा जिला से सैकडों परिवार रहते हैं तथा सभी अलग-अलग सामाजिक गतिविधियों में किसी न किसी तरह से शामिल रहते है, इसलिए गददी समुदाय के सामुहिक प्रयासों से सभी ने एकजुटता दिखाते हुए विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में आईजीएमसी शिमला के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डाक्टर जनकराज बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।वे भी मूल रूप से चम्बा जिला के पांगी क्षेत्र से संबंध रखते हैं तथा चम्बा निवासियों को सामाजिक कार्यों में बढचढकर हिस्सा लेने के लिए पहले भी बददी में कई आयोजनों में शिरकत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है तथा इस शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में रवीवार को रक्तदान करके पुण्य के भागी बनें।