आवाज ए हिमाचल
गग्गल (वीरेन कुंद्रा) लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका आज दोपहर गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे। हवाई जहाज से उतरते ही बर्फ से ढकी धौलाधार की पहाड़ियों को देखते ही वह आनंदित हो उठे तथा इस मनमोहक नजारे को उन्होंने अपने कैमरे में क़ैद कर लिया। गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया।

बाद में संजीव गोयनका धर्मशाला के लिए रवाना हो गए। कल गोयनका की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है।