आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए राज्य भर के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रतिभाशाली लड़के और लड़कियों के प्रवेश के लिए ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों का उद्देश्य विभिन्न विषयों में निशुल्क कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान करके युवा खेल प्रतिभाओं को विकसित करना है। 24 से 30 अप्रैल तक विभिन्न खेलों में छात्र और छात्राओं के ट्रायल लिए जाएंगे।सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के 13 से 18 वर्ष (हॉकी में रुचि रखने वाली लड़कियों के लिए 12 से 18 वर्ष) के योग्य छात्र ट्रायल में भाग ले सकते हैं। विशेष रूप से 12 वर्ष की आयु के छात्र जो बिना किसी छूट के स्वीकृत चयन मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें इस सत्र से शुरू होने वाले अन्य खेलों के लिए भी विचार किया जाएगा। 13-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा। वॉलीबाल और बास्केटबाल जैसे खेलों में असाधारण ऊंचाई, काया, गति, धीरज और चपलता दिखाने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।राष्ट्रीय स्तर के सब-जूनियर, जूनियर स्कूल विजेताओं और उपविजेताओं को भी वरीयता दी जाएगी, भले ही वे कुछ चयन मानदंडों से कम हों। निर्दिष्ट चयन समिति के सदस्यों की देखरेख में विभिन्न स्थानों पर ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। यदि आवश्यक हुआ तो ट्रायल शुरू में निर्धारित तिथियों से आगे भी बढ़ सकते हैं। छात्रों को अपने खर्च और जोखिम पर आयु प्रमाण, खेल उपलब्धियों और स्कूल नामांकन प्रमाणपत्र सहित वैध दस्तावेज लाने होंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों और एडीपीईओ को ट्रायल के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने और व्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाने के निर्देश जारी किए हैं।
खेल ट्रायल का स्थान तारीख
वॉलीबाल लड़के संधोल स्कूल 24 अप्रैल
हॉकी लड़कियां माजरा स्कूल 24 अप्रैल
वॉलीबाल लड़के मतियाना स्कूल 26 अप्रैल
बास्केटबॉल लड़कियां सरकाघाट स्कूल 26 अप्रैल
हॉकी लड़के गौनाकरौर स्कूल 26 अप्रैल
बैडमिंटन लड़कियां जुब्बल स्कूल 26 अप्रैल
वॉलीबाल लड़के रोहड़ू स्कूल 28 अप्रैल
वॉलीबाल लड़के रोहड़ू स्कूल 28 अप्रैल
बास्केटबाल लड़के पपरोला स्कूल 28 अप्रैल
हॉकी लड़के सुंदरनगर स्कूल 28 अप्रैल
कबड्डी लड़कियां जुब्बल स्कूल 28 अप्रैल
वॉलीबाल लड़कियां जुब्बल स्कूल 30 अप्रैल
फुटबाल लड़के रोहड़ू स्कूल 30 अप्रैल