पहलगाम हमला:एक से सात अप्रैल तक की थी रेकी, छह आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

23 अप्रैल।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि हमले को अंजाम देने में छह आतंकी शामिल थे। जानकारी मिली है कि हमलावरों ने एक से सात अप्रैल तक इस इलाके की रेकी की। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से कुछ दूर बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल मिली है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसका इस्तेमाल किया हो सकता है। खुफिया सूत्रों से पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ छह आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया। टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने हमले की साजिश रची है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार देर रात श्रीनगर पहुंच गए। वह हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे और यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका के साथ बैठक कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने गृहमंत्री को हमले की जानकारी दी। गृह मंत्री बुधवार को पहलगाम का दौरा कर सकते हैं। सीएम उमर अब्दुलना ने कहा कि यह हमला घृणित है। इसके अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *