आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हमले के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके से मिली तस्वीरों में आमतौर पर चहल-पहल वाले इस पर्यटक क्षेत्र की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं। हमले के बाद कई संगठनों ने जम्मू बंद का आह्वान भी किया है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण कुछ पर्यटकों ने अपनी यात्राएं भी कम करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में पर्यटकों को निशाना बनाकर मंगलवार को हमला किया गया। इस बीच, हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बल और पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजी गईं।लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर लिखा- गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया। पीड़ितों के परिवारों को न्याय और हमारी पूरी सहायता मिलनी चाहिए।