आवाज ए हिमाचल
20 अप्रैल।राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत सोमवार को शिमला आएंगे। पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में गहलोत प्रेस वार्ता कर नेशनल हेराल्ड मामले पर भाजपा के आरोपों का जवाब देंगे।कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस मामले को लेकर भाजपा पर पलटवार करने की रणनीति बनाई है। देश के हर राज्य में जाकर कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा के आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करेंगे। इसी कड़ी में 23 अप्रैल को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के भी शिमला आने की संभावना है। रजनी पाटिल के आने से प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठन की चर्चा तेज हो गई है।हिमाचल भाजपा ने राज्य सरकार पर नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र को दो करोड़ रुपये का विज्ञापन देने का आरोप लगाया है। इस मामले पर राज्य से लेकर केंद्र की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। उधर, राज्य सरकार ने बीते रोज जयराम सरकार के समय भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी पत्रिकाओं को 2.92 करोड़ रुपये के विज्ञापन जारी होने का मामला उठाकर भाजपा को घेरा है। सरकार का आरोप है कि पूर्व सरकार ने ऐसी कई पत्रिकाओं को भी विज्ञापन जारी किया, जिनका कोई अता-पता नहीं है। जबकि प्रदेश सरकार ने नेशनल हेराल्ड को 1.1 करोड़ रुपये का ही विज्ञापन जारी किया है। भाजपा की ओर से से पेश किए जा रहे आंकड़ों को सरकार ने झूठा करार दिया है। इसी कड़ी में अब सोमवार को शिमला पहुुंचकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्थिति को और स्पष्ट करेंगे।