आवाज़-ए-हिमाचल
29 अक्टूबर : छतड़ी स्थित शाहपुर कालेज के मैदान में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता वीरवार को संपन्न हो गई।प्रतियोगिता के समान समारोह में सिहंवा के उपप्रधान यशपाल राणा बिंदू बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
इस दौरान हुए फाइनल मैच में सिहुंता की टीम ने रैत को हरा कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।इस प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब सिहंवा द्वारा करवाया गया।
मुख्यतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया।बिंदू राणा ने कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा इस तरह के टूर्नामेंट निरंतर करवाने की अपील की।उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को भी जीत के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि।इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना अतिआवश्यक क्योंकि इससे न केवल भाईचारा बढ़ता बल्कि युवा नशा जैसी भयंकर बीमारी से दूर रहते है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान की है कि वे नशा से दूर रहे तथा इसके खिलाफ एक बड़ा अभियान भी छेड़े।आयोजकों ने इस दौरान मुख्यतिथि को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर चमन राणा,अखिल,नितेश,वनीत, पकंज,गोल्डी व शुभम सहित कई लोग मौजूद रहे।