आवाज ए हिमाचल
29 जनवरी। कांगड़ा के अब्दुल्लापुर गांव के एक युवक से 22 हजार रुपये की ठगी हुई है। अब्दुल्लापुर गांव के निखिल ने संबंध में पुलिस थाना गगल के शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक निखिल ने अपनी शिकायत में कहा है कि 27 जनवरी को वह मटौर में एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकलने गया था।एटीएम के रुपये में होने के कारण वह बिना पैसे वापस आ गया। अगली सुबह यानि 28 जनवरी को सुबह करीब आठ बजे उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकले हैं। उसके बाद आठ बजकर एक मिनट पर फिर 10 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया और 8.50 बजे दो हजार रुपये निकलने का संदेश दिया। कुल मिलाकर निखिल के खाते से 22 हजार रुपये निकल गए।
निखिल ने बताया कि जब उस समय में उन्होंने अपनी पीएनबी बैंक शाखा गगल में पता किया तो उन्होंने बताया कि यह राशि यूको बैंक ऊना के एटीएम ने निकली गई है। निखिल ने बताया कि 27 जनवरी को जब वे मटौर में पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था तो उसके पीछे एक लड़का भी खड़ा था। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।