फोरलेन पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग टूटी, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

25 फरवरी।सोलन शिमला सीमा पर चल रहे फोरलेन कार्य के दौरान निर्माणाधीन पुल की शटरिंग टूटने से पिलर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि तीन मजूदर घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय पेश आया, जब मजदूर पिलर पर शटरिंग लगाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार कालका-शिमला एनएच पर फोरलेन का कार्य चल रहा है। इसमें चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन का दूसरे चरण में कार्य हो रहा है। मंगलवार को शुंगल में फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पुल का निर्माण किया जा रहा था। इसी बीच कामगार पुल के लिए बनाए जा रहे पिलर पर शटरिंग लागने का काम कर रहे थे। अचानक मजदूर नीचे गिर गए, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान शुकर अहमद, उधमपुर जम्मू-कश्मीर के रूप में की है। जबकि घायलों में उबेद अहमद व अब्दुल करीम जम्मू-कश्मीर और वीरी सिंह मूलरूप से धौलपुर राजस्थान के निवासी हैं।वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायल मजदूरों को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार दिए हैं। जबकि मृतक के परिजनों को राहत राशि देने के लिए का दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। उधर, डीएसपी सोलन अनिल धौल्टा ने कहा कि मजदूर निर्माणाधीन पुल के पिलर की शटरिंग लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा पेश आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *