रवनीत सिंह बिट्टू बोले,रेलवे प्रोजेक्टों के लिए हिमाचल सरकार नहीं दे रही अपने हिस्से का 660 करोड़

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

18 फरवरी।केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि 6 महीने के भीतर कालका और शिमला के बीच पैनोरमिक विस्ताडोम ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी। रेलवे की कपूरथला रेल कोच फैक्टरी में पैनोरमिक कोच बनाए गए हैं।रेलवे प्रोजेक्टों के विस्तार के लिए हिमाचल प्रदेश का हिस्सा न मिलने के कारण काम रुका हुआ है। हिमाचल में रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए केंद्र 2,716 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। हिमाचल के चार बड़े रेल प्रोजेक्टों की कुल लागत 13,168 करोड़ रुपये है। बिलासपुर-लेह, चंडीगढ़-मनाली-लेह केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। हिमाचल सरकार अपने हिस्से की 660 करोड़ रुपये की राशि जारी नहीं कर रही, जिससे परियोजनाएं अटकी हुई हैं। अगर प्रदेश अपने हिस्से की राशि नहीं दे सकता तो मुख्यमंत्री इसे लेकर केंद्र सरकार से आग्रह करें, रास्ता निकाला जा सकता है। हिमाचल के लोगों का नुकसान नहीं होने देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम जिस भी प्रोजेक्ट की मांग करेंगे, वह पूरा किया जाएगा।बिट्टू ने कहा कि मोदी सरकार का बजट 2024-25 हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता के लिए समर्पित है। यह बजट गरीबों, किसानों, मध्य वर्ग, महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लेकर आया है। बिट्टू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए बजट में 11,806 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। हिमाचल को केंद्र सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी। मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए विकास की मजबूत नींव रखी है, लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही से कई योजनाएं रुकी पड़ी हैं।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर कटाक्ष करते हुए बिट्टू ने कहा कि मान साहब चुटकुले अच्छे सुना सकते हैं, सरकार चलाने में पूरी तरह फेल हो गए हैं।

रेलवे स्टेशन पर उमड़ी उम्मीद से अधिक भीड़

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर बिट्टू ने कहा कि कुंभ को लेकर लोगों में अलग तरह का उत्साह है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ उमड़ी, जिसकी उम्मीद नहीं की गई थी। कम जगह में अधिक लोग के इक्कट्ठे होने से हादसा पेश आया। हालांकि मामले की जांच के लिए दो उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट पर ही कारण साफ हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *