केवल सिंह पठानिया ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी।शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को दरगेला स्थित मंगलम पैलेस में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में विभिन पदों के लिए जीत कर आए पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने इस दौरान चुन कर आए युवा कांग्रेस के जिला सचिव सौरव सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष दिव्यांश कटोच,उपाध्यक्ष आर्यन कौंडल,राहुल शर्मा,प्रिया,महासचिव सुशांत गुप्ता,निखिल शर्मा,सचिव अरुणा देवी,सुनीता,निखिल कुमार,साक्षी,आशीष धीमान,ऋतिक कुमार धीमान,पंकज राणा,अश्वनी कुमार व साहिल सहित
सभी पदाधिकारियों को हिमाचली टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने युवा कांग्रेस के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कांग्रेस विचारधारा का महत्व बताते हुए ईमानदारी से संगठन व जरूरत मंद लोगों के लिए कार्य करने का आह्वान किया।इस दौरान केवल सिंह पठानिया ने युवा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने व उनकी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक लाख रुपए की राशि भी प्रदान की।कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा कांग्रेस ने केवल सिंह पठानिया का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ शॉल टोपी पहनकर सम्मानित किया।केवल सिंह पठानिया ने इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व में रहे पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है।उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा।बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़ा जाएगा।उन्होंने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे युवाओं को अपने साथ जोड़ने के साथ साथ जरूरत मंद लोगों की मदद को भी आगे आए।उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रत्येक सदस्य को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के बैनर तले जहां प्रदेश की सुक्खू सरकार की कल्याणकारी नीतियों को लोगों के घर घर पहुंचाया जाएगा,वहीं गरीब,असहाय व जरूरत मंद लोगों की सहायता करने के लिए एक मंच भी तैयार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के बैनर तले जल्द ही शाहपुर विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के रक्तदाताओं की एक डायरेक्टरी बनाई जाएगी।इस डायरेक्टरी में बूथ स्तर पर बल्ड ग्रुप व रक्तदाताओं के मोबाइल नंबर दर्ज होंगे ताकि कोई भी कभी भी जरूरत पड़ने पर रक्तदाताओं सहायता ले सके।उन्होंने कहा कि वे शाहपुर के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी बचनबद्ध है तथा यहां के अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मिले इसके लिए प्रयासरत है।उन्होंने युवा कांग्रेस के बैनर तले शाहपुर में भव्य रोजगार मेला लगाने का ऐलान भी किया।उन्होंने कहा कि इस मेला में देश की नामी कंपनियों का आमंत्रित किया जाएगा,ताकि शाहपुर के अधिक से अधिक युवाओं को अच्छी कम्पनियों में रोजगार मिल सके।उन्होंने कहा कि शाहपुर में ओबीसी भवन बन गया है तथा करीब 70 लाख रुपए की लागत से एसटी व सिहोलपुरी में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से गुरु रवि दास भवन बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इन भवनों में युवाओं के लिए लाइब्रेरी व तथा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर व लंज दो प्रशिक्षण केंद्र स्वीकृत हुए है,जहां जेईई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी।इस मौका पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देव दत्त शर्मा,राणा ओंकार सिंह,सुरजीत राणा,प्रदीप बलौरिया, नीना ठाकुर,सुनील बलौरिया,रीना पठानिया, मनीष पटियाल,कर्ण पठानिया,कर्ण परमार पिंटू,विक्की चम्बियाल,विशाल जमवाल, दरगेला की प्रधान भारती,निखिल पठानिया,मोहित,नगर पंचायत अध्यक्ष उषा शर्मा,उपाध्याय विजय गुलेरिया,पार्षद राजीव पटियाल,विपुल पटाकू सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *