आशीष बुटेल ने घाड़ में किया आत्मा द्वारा प्राकृतिक खेती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी।पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ के लिए प्रतिबद्ध है।शनिवार को विधायक पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की घाड़ पंचायत में  कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में किसानों के लिए प्राकृतिक खेती पर आयोजित एक दिवसीय सामूहिक संवेदीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 प्रतिशत आबादी खेती-बाड़ी और पशुपालन पर निर्भर है। सरकार का ध्येय है कि किसानों की आर्थिकी को बेहतर और किसान कम लागत से अधिक आय अर्जित करें। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत खेती की लागत को कम करने, आय एवं उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। बुटेल ने कहा कि प्राकृतिक खेती की लागत कम होने के साथ अच्छी मांग के चलते ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर खेती-बाड़ी को व्यवसाय के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के 2226 किसान प्राकृतिक खेती को अपनाया है। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक प्राकृतिक को अपनाये ताकि खेती में रसायनों और कीटनाशकों से।छुटकारा मिले।  उन्होंने इस तरह के शिविरों में पशुपालन विभाग और उद्यान विभाग को शामिल करने का सुझाव दिया ताकि किसानों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो।

उन्होंने स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को पूर्ण करते हुए जोल नाला से मदन लाल के घर तक फुटपाथ निर्माण के लिए 2 लाख , वार्ड नंबर चार और पांच के पंचवटी पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 1.5 – 1.5 लाख रुपए, दमखाल शमशान घाट के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने इस क्षेत्र के  चार महिला मंडलों को 15 -15 हजार रुपए जबकि एक स्वंय सहायता समूह को 15 हजार रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।  इस अवसर पर विधायक ने किसानों को फलदार पौधे भी वितरित किए। इससे पहले आतमा परियोजना उपनिदेशक डॉ. विशाखा पॉल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्राकृतिक खेती की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद, स्थानीय पंचायत उप प्रधान ललित वालिया, खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप, बीएफएसी अध्यक्ष रोशन लाल, एसएमएस एग्रीकल्चर रविंद्र कुमार, वेटरनरी अधिकारी डॉ अंशुल सूद, एचडीओ उद्यान विभाग डॉ. शैलजा राणा , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सार्थक सूद सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*किशन कपूर के निधन पर शौक व्यक्त*

   विधायक आशीष बुटेल ने पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद किशन कपूर के निधन पर दुख प्रकट किया और प्रदेश के लिये अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने शौक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर जागरूकता शिविर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *