तीन करोड़ से बन रही लमलेहड़-मट्ट सड़क:आशीष बुटेल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

31 जनवरी।पालमपुर के विधायक, आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पालमपुर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और लोगों की जरूरतों के अनुसार विकास कार्यों के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।यह बात उन्होंने ग्राम पंचायत लमलेहड़ के गांव घाड़ में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत अपने संबोधन में कही। इस अवसर पर बुटेल ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया और शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित किया।विधायक ने बताया कि तोरन से होलसू सड़क निर्माण को विधायक प्राथमिकता में रखा गया है और इस सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लमलेहड़ से मट्ठ सड़क का निर्माण भी 3 करोड़ से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घाड़ से जगडैना तक सड़क का निर्माण वया अम्बिया बस्ती किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दरड़ा बस्ती को भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जोड़ा जायेगा।
बुटेल ने इस अवसर पर घाड़ मैदान में पार्क निर्माण के लिए 3 लाख, मट्ठ में खेल मैदान पार्क निर्माण के लिए 1.5 लाख , ठंडोह महिला मंडल भवन निर्माण के लिए 2 लाख, दरड़ा में खेल मैदान में पार्क निर्माण के लिए 1.5 लाख, पनियारी बस्ती सड़क निर्माण के लिए 2 लाख, कटवाल बस्ती रास्ते निर्माण के लिये 2 लाख, पनीयारी बस्ती रास्ते के लिये 2 लाख, धीमान बस्ती की सड़क के लिए 2 लाख, शिव महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए 70 हजार, जबकि गुर्जर बस्ती की सड़क निर्माण के लिए 3 लाख और मट्ट से श्मशान घाट तक सड़क के लिए 3 लाख रुपए तथा 5 महिला मंडलों एक स्वयं सहायता समूहों को 15-15 हजार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर त्रिलोक चंद, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान निशा देवी, उप प्रधान अनिल राणा, खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सार्थक सूद, महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *