आवाज ए हिमाचल
24 जनवरी।महिला एवम् बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आज शुक्रवार को बार्ड- 3 के आंगनबाड़ी केंद्र में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के उपलक्ष्य पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बच्चों को लिंग आधारित हिंसा,लिंग के आधार पर भेदभाव,समाज में असमानता,बाल विवाह,दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बेटियां कई क्षेत्र में समाज व देश का नाम रोशन कर रही हैं,इन्हें किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने लोगों से भ्रूण हत्या तथा घटते लिंगानुपात के बारे में चर्चा की और युवा पीढ़ी को आगे आकर इन विषयों के बारे समाज में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया,ताकि घटते लिंगानुपात के अन्तर को कम किया जा सके।
उन्होंने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे मिशन शक्ति,वन स्टॉप सेंटर,मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,मुख्यमंत्री शगुन योजना तथा बेटी है अनमोल योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।