29 जनवरी: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आपातकालीन सेवा ईआरएसएस-112 के औसत रिस्पांस टाइम में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के आधार पर मिली इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि पर हिमाचल पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पुलिस बल की मेहनत, अनुशासन और बेहतर समन्वय का नतीजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में तैनात ईआरएसएस-112 की टीमें और पुलिस थानों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी इस सम्मान के असली हकदार हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हिमाचल पुलिस ने देश में सबसे तेज आपातकालीन सहायता देकर यह साबित किया है कि प्रदेश का रिस्पांस सिस्टम मजबूत और प्रभावी है। यह उपलब्धि केवल रैंकिंग नहीं, बल्कि आम नागरिकों के भरोसे की जीत है।
उन्होंने पुलिस बल को भविष्य के लिए “गति, संवेदनशीलता और सेवा” को अपना मूल मंत्र बनाए रखने का संदेश दिया और कहा कि सरकार पुलिस को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने कहा कि यह सफलता मुख्यमंत्री के नेतृत्व और सरकार के निरंतर सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमाचल पुलिस आगे भी जनता की सेवा में इसी समर्पण के साथ काम करती रहेगी।