बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर धर्मशाला में निकाली रैली

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

22 जनवरी।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सफलतापूर्ण 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर धर्मशाला में एक जागरूकता रैली निकाली गई। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीसी ने इस दौरान बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान को और सुदृढ़ व सफल बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया तथा अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट पर चित्र लिया।अपने संबोधन में एडीसी ने जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों और उनके परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान देश के अति महत्वपूर्ण अभियानों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज में बेटियों को लेकर व्यापक स्तर पर जागृति और चेतना आई है। उन्होंने कहा कि बेटियों की महत्ता का बखान करना शायद ईश्वर के लिए भी कठिन हो। बेटियों के लिए हम जितना कर सकें वे हमेशा कम ही रहेगा, इसलिए इस अभियान की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब प्रत्येक जन इस विषय को लेकर जागृत होगा और हमें तब तक कार्य करते रहना है।


उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य कर्मचारियों को और अधिक कर्तव्य परायणता से कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। इस रैली में जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा, बाल विकास परियोजना धर्मशाला रमेश जागवान सहित विभाग के कर्मचारी और तकरीबन दो सौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *